BHAGALPUR: भागलपुर में वार्ड सचिव ललन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अमदंडा ओपी थाना क्षेत्र के मदार गंज में वार्ड सचिव ललन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने गांव के मुखिया पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों के मुताबिक गांव के मुखिया ने अपने घर बुलाकर वार्ड सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी. अमदंडा थाना क्षेत्र के मदार गंज पंचायत के मुखिया पप्पू सिंह पर हत्या करने का आरोप लगा है.
घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ हंगामा और प्रदर्शन किया है. वहीं घटना के बाद आरोपी मुखिया पप्पू सिंह फरार हो गया है. मुखिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.