वकील के पिता का सरेआम मर्डर, घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद

वकील के पिता का सरेआम मर्डर, घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद

BHAGALPUR : भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने वकील बीरेन्द्र मंडल के पिता सूर्यनारायण मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए है. भागलपुर के एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी एएसपी पूरन कुमार झा और नाथनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है. 


घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में वकील बीरेन्द्र मंडल रोजाना कोर्ट जाने के लिए समय पर घर से निकलते थे और आज घर से जैसे ही निकले ही थे कि हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने वकील के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें वकील बीरेन्द्र मंडल बाल बाल बच गए लेकिन उनके पिता की गोलीमार कर हत्या कर दी गई.


घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गए. वहीं बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अपराधी जबरन कोर्ट में गवाह को मैनेज कराने के लिए वकील पर प्रेशर दे रहे थे. वकील ने जब मैनेज नहीं किया तो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.