वाह रे शराबबंदी ! नशे में धुत ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा वाहन

वाह रे शराबबंदी ! नशे में धुत ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंदा, अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा वाहन

BEGUSARAI : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा कारोबार करना गैरकानूनी बताया गया है। उसमें भी यदि आप किसी भी राज्य में हो और शराब पी रखी है तो वाहन चलाने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है। लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून की हालत क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार,बेगूसराय में शराबबंदी के बीच नशे में चूर तेज रफ्तार कमांडर चालक ने एक खड़ी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर वाहन गड्ढे में पलट गया। इस दौरान राहगीर समेत स्थानीय दुकानदारों की जान बाल बाल बच गए हैं। जबकि दुकान के समान क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच नशेड़ी चालक को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल भेजा जहां उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट स्थित एन एच 31 की है।


वहीं, इस घटना के बाद हिरासत में आए चालक की पहचान मिरैलीपुर निवासी संजय झा के रूप में की गई जबकि बाईक सवार लाखो ओपी क्षेत्र  के नया नगर विष्णुपुर निवासी संजय कुमार के रूप की गई हैं। चालक ने भी शराब पीने की जानकारी देते हुए बताया कि उसे ट्रैफिक चौक पर लोगों ने शराब पिला दिया था।


घटना में क्षतिग्रस्त बाइक सवार ने बताया कि वह अपने शिक्षिका पत्नी को ड्यूटी पहुंचा कर घर लौट रहे थे तभी जेल गेट स्थित एन एच 31 किनारे दुकान पर समान खरीदने रुके हुए थे और बाइक सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी बीच तेज रफ्तार कमांडर आया और बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गया जिससे बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।फिलहाल थाने की पुलिस नशेड़ी चालक को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।