आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, X पर वीडियो जारी कर दिया ये खास संदेश

आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, X पर वीडियो जारी कर दिया ये खास संदेश

DESK: लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 1 जून को देश में सातवें चरण की वोटिंग होनी है। देश के सबसे हॉट सीट वाराणसी में भी इसी चरण में मतदान होना है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर मतदाताओं को खास संदेश दिया है। 


पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में वोटर्स से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर जाकर वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी एक्स पर वीडियो जारी करते हुए भोजपुरी भाषा में कहा कि, "काशी के लोगों को मेरा प्रणाम। काशी हमारे लिए भक्ति, शक्ति और निरक्ति की नगरी है। ये विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है। मां गंगा ने हमें अब गोद ले लिया।"


उन्होंने आगे कहा कि, “अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान”।