खुल गया दो दो AK-47 का राज, विवेका पहलवान के घर का है वीडियो, ललन सिंह की सभा का आयोजक था विवेका, मंत्री नीरज कुमार ने विवेका को बताया था बिहार केसरी

खुल गया दो दो AK-47 का राज, विवेका पहलवान के घर का है वीडियो, ललन सिंह की सभा का आयोजक था विवेका, मंत्री नीरज कुमार ने विवेका को बताया था बिहार केसरी

PATNA : बाढ़ में एक साथ दो AK-47 लेकर लहराते युवकों का राज खुल गया है. वायरल हुआ ये वीडियो अनंत सिंह के कट्टर विरोधी विवेका पहलवान के घर का है. AK-47 लहराने वाले युवक विवेका पहलवान के निकट रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. ये वही विवेका पहलवान है जो लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू उम्मीदवार ललन सिंह की सभा का मुख्य आयोजक था. मंत्री नीरज कुमार ने विवेका पहलवान की तारीफ में कसीदे गढते हुए उन्हें बिहार केसरी की उपाधि दी थी. https://youtu.be/gBKXQUSZhPg देखिये कैसे खुला राज दरअसल दो दो AK-47 लहराते जो वीडियो वायरल हुआ है वो कमरा विवेका पहलवान का होने की बात उजागर हो गया. उसी कमरे में बैठकर विवेका पहलवान मीडिया और लोगों से बात करते रहे. उसी कमरे में बैठकर विवेका पहलवान अनंत सिंह को निपटाने की रणनीति बनाते रहे. ये वही कमरा है जहां दो युवक एक साथ दो-दो AK-47 लेकर हाथ में लहरा रहे हैं. देखिये तस्वीरों में ये स्पष्ट हो रहा है. कौन है कुख्यात विवेका पहलवान कुख्यात विवेका पहलवान की पहचान अनंत सिंह का पड़ोसी और कट्टर दुश्मन के तौर पर रही है. विवेका पहलवान और अनंत सिंह के बीच हुई खूनी जंग में कई लाशें गिरी हैं. लोकसभा चुनाव में विवेका पहलवान मुंगेर से जदयू के उम्मीदवार ललन सिंह का करीबी सहयोगी था. अनंत सिंह के गांव लदमा गांव में ललन सिंह ने जो सभा की थी विवेका पहलवान उसका मुख्य आयोजक था. मंच पर वो मंत्री ललन सिंह के सबसे करीब बैठा था. विवेका पहलवान पूरे चुनाव के दौरान ललन सिंह का मुख्य सिपाहसलार के तौर पर उस इलाके में काम करता रहा. आप वीडियो में ललन सिंह के साथ मंच पर बैठे विवेका पहलवान की तस्वीर देख सकते हैं. मंत्री नीरज कुमार ने विवेका पहलवान को बताया था बिहार केसरी हद देखिये. पहले से ही कई संगीन मामलों के आरोपी विवेका पहलवान को मंत्री नीरज कुमार ने बिहार केसरी करार दिया था. सार्वजनिक सभा में मंत्री नीरज कुमार ने विवेका पहलवान को लेकर जो कुछ कहा वो आप खुद सुनिये.