बीजेपी ने बनाई रणनीति, विवादित मुद्दों पर नेताओं को चुप रहने की हिदायत

बीजेपी ने बनाई रणनीति, विवादित मुद्दों पर नेताओं को चुप रहने की हिदायत

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार सत्ताधारी दलों के ऊपर हमलावर है. विपक्ष के नेता कई मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार की. प्रदेश कार्यालय में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाजपा नेताओं को कई निर्देश दिए गए. 


बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. आलाकमान ने पार्टी नेताओं को हिदायत दी कि वे किसी भी विवादित मुद्दे पर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. विधायकों को विवादित मुद्दों पर चुप्पी साधे रखने का निर्देश दिया गया है. 


प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे से बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयार की. कई मुद्दों पर पार्टी आलाकमान ने चर्चा की. इस बैठक में महत्वपूर्ण सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.