विवादित जमीन को लेकर पूर्व DGP के आवास के पास फायरिंग, पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Nov 2023 06:07:25 PM IST

विवादित जमीन को लेकर पूर्व DGP के आवास के पास फायरिंग, पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन के टूकड़े के लिए पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बिहार के पूर्व डीजीपी डब्लू एच खान के आवास के पास दो गुट आपस में भीड़ गये। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


बताया जाता है कि मामला जमीन के विवाद का है। जिसे लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया है। बुद्धा कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर मो. इजहार खान ने बताया कि पूर्व डीजीपी के आवास के पास फायरिंग की सूचना मिली थी जब पुलिस मौके पर पहुंची तब वहां कोई भी मौजूद नहीं था। लेकिन अगले सुबह दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। वही सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी है।