NAWADA: वारसलीगंज पूजा पंडाल के पास दो गुटों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गयी पुलिस पर भीड़ ने हमला बोल दिया। आक्रोशित लोग इस दौरान पुलिस पर ही पथराव करने लगे। वही पुलिस की जीप पर भी पत्थरबाजी की गयी जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में रेल पुलिस और वारसलीगंज पुलिस के जवान घायल हो गये हैं। घटना वारसलीगंज के स्टेशन पर के पास की है।
घटना उस वक्त हुई जब दशहरे के मेले में बलवा पर गांव के छेड़खानी की घटना को लेकर ग्रामीण आपस में भिड़ गए। बीच बचाव करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा किए गए रोड़ेबाजी में थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
थोड़ी देर के लिए स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आनन-फानन में सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया। हमले में रेल पुलिस के दो जवान और वारसलीगंज थाने के 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।