NALANDA : आम जनता पार्टी राष्ट्रीय विशेष दर्जे के सवाल पर उन दलों के साथ खड़ी रहेगी जो बिहार को स्पेशल स्टेटस दिए जाने की मांग कर रहे हैं. राजगीर में आयोजित पार्टी के आठवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यावती चंद्रवंशी ने इसका ऐलान किया है. विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए विशेष दर्जा बेहद जरूरी है. आज हम इस बात की घोषणा करते हैं कि जो कोई दल भी बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने के लिए मांग रखेगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे.
विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने एक संकल्प लिया है कि जब भी पार्टी लोगों को जोड़ेगी तो सिर्फ जातीय आधार पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर गौर करेगी. जातीय आधार पर राजनीति के कारण ही आज देश पीछे है. उन्होंने कहा कि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करती है और जो पार्टी बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग करेगी हम उसके साथ खड़े रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून बनाया गया. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बात देर से समझ आई कि आचरण में परिवर्तन कानून बनाकर नहीं लाया जा सकता है. बल्कि अपील करने से लाया जाता है. देश को दुर्दशा से मुक्त करने के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय आपके साथ कड़ी है. उन्होंने कहा कि आम जनता पार्टी बेरोजगारी को दूर करेगी. रोजगार के लिए एक अलग से रोजगार मंत्रालय का गठन करेगी.