विधानसभा चुनाव से पहले वादा पूरा करेंगे नीतीश, करीब 10 हजार युवाओं को आज सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर

विधानसभा चुनाव से पहले वादा पूरा करेंगे नीतीश, करीब 10 हजार युवाओं को आज सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर

PATNA: लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से ऐलान किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले-पहले सरकार राज्य के 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। अब जब लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया है तो सीएम नीतीश अपने उस वादे को पूरा करने में जुट गए हैं। सीएम नीतीश कुमार आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए चयनित करीब 10 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए चयनित 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्य सचिवालय के संवाद कक्ष में सुबह साढ़े 11 बजे नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान विभागीय मंत्री के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे हालांकि अयोध्या जाने के कारण दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे।


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर 9888 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। करीब 10 हजार कर्मियों की नियुक्ति के बाद विभाग के काम में तेजी आएगी। सरकार ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 12 लाख युवाओं को नौकरी दी जा जाएगी जबकि 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।


बता दें कि पिछली सरकार में शिक्षकों के पद पर हुई बहाली को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी पहल पर ही लाखों शिक्षकों की बहाली बिहार में हुई है और जो भी बहालियां निकाली जा रही हैं वह उनके कार्यकाल की ही हैं हालांकि सत्ताधारी दलों का कहना है कि नौकरी देने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है और जो भी नौकरियां दी जा रही हैं वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है।