Bihar News : सरकारी दफ्तर में जाम छलकाने वाले फॉरेस्टर का अब ऑडियो हुआ वायरल, गाली-गलौज के साथ ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए कर रहे रिश्वत की डिमांड Bihar School: सरकारी स्कूलों में भी मिलेगी प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा, शिक्षा विभाग ने बनाया बड़ा प्लान Anant Singh News: अनंत सिंह जेल से निकलेंगे? कोर्ट में जमानत की अर्जी पर कुछ देर में सुनवाई Pragati Yatra: CM नीतीश आज जाएंगे मुंगेर, मॉडल अस्पताल- खेल मैदान सहित करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन Bihar Board Intermediate Exam 2025: इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, आज के एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें यह खबर Vande Bharat Express Train: खुशखबरी! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत, रेल मंत्री ने लिया फैसला Delhi Chunav 2025 Voting : दिल्ली में वोटिंग शुरू, इस एप के जरिए देखें खुद का पोलिंग स्टेशन और भीड़ छेका में आए 3 साल के मासूम को बोलेरो ने रौंदा, बच्चे की मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदला दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR, यमुना के पानी में 'जहर' मिलाने की कही थी बात सहरसा में युवक ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
15-Feb-2023 12:57 PM
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में आज भाकपा माले के तरफ से लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में पुरे राज्य से 25,000 से अधिक लोग पहुंचे हैं। यह रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी और बिहार के कोने-कोने से सभी जिलों के गांवों और कस्बों शहरों से भारी तादाद में इस रैली में लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच अब इस रैली में शामिल हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विपक्षी एकता को मजबूत करने और बीबीसी की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, यह रैली वामपंथियों को एकजुट करने के लिए बुलाया गया है। इसको लेकर 17 तारीख को अंतर्राष्टीय एकजुटता का एक कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद 18 विपक्षी एकता को मजबूत करने के भी एक कार्यक्रम रखा गया है। विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए माले के तरफ से इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इससे पूरे देश में एक मजबूत संदेश जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया में महागठबंधन के तरफ से बुलाई गई रैली पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि अब बिहार में रैलियों की एक श्रृंखला चलेगी। इस रैली से विपक्षी एकता और भी तेज होगी। हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम चेहरा बनाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस को लेकर कुछ भी नहीं है। हमारे आगे बहुत सारे दल हैं और बहुत सारे नेता है जो पीएम बनने की दावेदारी रखते हैं। इतने नेताओं का होना हमारे लिए मजबूती है ना की कमजोरी।
वहीं, उन्होंने चहरे के सवाल को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,अगर मैं किसी ए चेहरे की बात करूं तो वह भारतीय जनता पार्टी की तरह ही महज एक तानाशाही रवैया होगा होगा। एक ही व्यक्ति को बार-बार आगे करना यह बताता है कि पार्टी कमजोर हुई है। विपक्ष के पास बहुत सारे नेता और बहुत सारे दल है जिनमें प्रधानमंत्री के कई सारे चेहरा है।
इसके अलावा बीबीसी पर आईटी की रेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन पर जो रेड मारा गया है या ना सिर्फ भारतीय मीडिया बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए एक बुरी खबर है।