PATNA :घने कोहरे ने विमानों की उड़ान पर ब्रेक लगा दिया है. पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेट लतीफी सोमवार को भी जारी रही और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है.
कुहासे की वजह से सुबह के समय पटना एयरपोर्ट में विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे विमानों को लैंडिंग में भी देरी हुई. अहमदाबाद से आनेवाली स्पाइस जेट की फ्लाइट SG 8719 3 घंटे 25 मिनट लेट पहुंची.
वहीं दिल्ली से आनेवाली स्पाइस जेट फ्लाइट SG 8741, 2घंटे 35 मिनट, बेंगलुरु से आनेवाली गो एयर G8 873,40 मिनट लेट, दिल्ली से आनेवाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2763,35मिनट लेट और हैदराबाद से आनेवाली गो एयर फ्लाइट G8 515,30 मिनट की देरी से पहुंची.विमानाें की लेटलतीफी की वजह से यात्रियाें काे खासी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है.