‘बड़ा खिलाड़ी बनते थे, उनका खेल अब खत्म हो गया’ विधायकों की टूट पर विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तीखा तंज

‘बड़ा खिलाड़ी बनते थे, उनका खेल अब खत्म हो गया’ विधायकों की टूट पर विजय सिन्हा का तेजस्वी पर तीखा तंज

PATNA: महागठबंधन में हुई विधायकों की टूट को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। एक तरफ जहां कांग्रेस और आरजेडी बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी का कहा है कि नेतृत्व की नाकामी के कारण विपक्षी दलों के विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा है कि जो लोग खिलाड़ी बनते थे उनका खेल अब खत्म हो चुका है।


डिप्टी सीएम विजयसिन्हा ने कहा है कि इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए ये लोग अनाप शनाप विलाप कर रहे हैं। विपक्ष का कमजोर होना काफी दुखद है। इनके विधायकों को नेतृत्व पर विश्वास नहीं है। ये लोग खेला करने की बात कहते थे और खुद झमेला में पड़ गए हैं। ये लोग हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे। जदयू बीजेपी के विधायकों को लगातार ये लोग लालच दे रहे थे लेकिन हम लोग अपनी पार्टी के साथ निष्ठा से हैं।


उन्होंने दावा किया है कि अभी और भी विधायक बीजेपी में आयेंगे। आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों को अपने नेतृत्व पर भरोसा ही नहीं है। ऐसे में वे तो भागेंगे ही। इन लोगों ने बिहार का अपमान किया है और बिहार को गाली बना दिया था, जिसे हम लोग ठीक करेंगे और बिहार का मान बढ़ायेंगे। पाला बदलने वाले विधायकों की सदस्यता खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि NDA अभी बड़ी ताकत हो गई है। अब तो सबलोग आ गए हैं, उपचुनाव होगा तो सब पता चल जाएगा।