1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Apr 2020 09:38:35 AM IST
- फ़ोटो
DESK : शराब कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर के बकाया उधारी रकम को पूरा लौटाने की बात दोहराई है. मंगलवार को विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि कोरोना महामारी के संकट में दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई 'शत प्रतिशत राशि चुकाने' की उनकी पेशकश पर विचार करें.
बता दें कि विजय माल्या 9 हजार करोड़ धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग केस में फरार हैं. उनके प्रत्यर्पण का मामला ब्रिटेन की कोर्ट में चल रहा है. इस बाबत माल्या ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. माल्या ने लिखा है कि 'मैंने किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा आंखों से उधार ली गई राशि का 100% भुगतान करने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिया है. न तो बैंक धनराशि लेने के लिए तैयार है और न ही ईडी अपने अटैचमेंट जारी करने के लिए तैयार है, जो उन्होंने बैंकों की तरफ से दायर किए हैं'.
इसके साथ ही विजय माल्या ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से गुहार लगाई है. विजय माल्या ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री संकट के इस समय में मेरी बात जरूर सुनेंगीं इसके बाद ही विजय माल्या ने दूसरी ट्वीट कर कहा है कि 'भारत सरकार ने पूरे देश को बंद करके जो किया है वह अकल्पनीय था. हम इसका सम्मान करते हैं. मेरी सभी कंपनियों ने संचालन बंद कर दिया है. सभी निर्माण भी बंद है.'