सासाराम रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, नेताजी एक्सप्रेस से 311 कछुआ बरामद

रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेशन पर RPF ने नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 11 बोरियों में बंद 311 कछुआ बरामद किया। कछुओं को वन विभाग को सौंपा गया, अनुमानित कीमत 3 लाख से अधिक।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 18 Jan 2026 11:11:45 AM IST

bihar

RPF की कार्रवाई - फ़ोटो social media

ROHTAS: रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। कालका से हावड़ा जा रही नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लावारिस हालत में 11 बोरी में बंद 311 कछुआ बरामद किया है।


इतनी भारी संख्या में कछुआ मिलने के बाद इसे RPF की टीम ने उसे वन विभाग को सौंप दिया है। RPF के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उन लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि कालका से हावड़ा जा रही 12312 नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे के जेनरल कोच में 11 बोरी में बंद कछुआ है।


जिसके बाद सासाराम रेलवे स्टेशन पर जब उन लोगों ने छापेमारी की तो कछुआ बरामद हुआ लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कछुआ मिलने की सूचना आरपीएफ ने वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को कछुआ सुपुर्द किया गया। बरामद कछुआ की अनुमानित कीमत 3 लाख से भी अधिक बताई जा रही है।