विजिलेंस के हत्थे फिर चढ़ा स्वास्थ्य कर्मचारी, 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

विजिलेंस के हत्थे फिर चढ़ा स्वास्थ्य कर्मचारी, 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

PURNEA: पूर्णिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां निगरानी की टीम ने एक घूसखोर स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) को आशा कार्यकर्ता से 20 हजार रुपया लेते रंगे हाथों धर दबोचा गया है।


मिली जानकारी के अनुसार आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी को अस्पताल में पदस्थापित करने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी 50 हजार रुपया घूस मांग रहा था। जिसके बाद 20 हजार रुपये में सौंदा तय हुआ। आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। मामले की सत्यापन के बाद जाल बिछाकर बीसीएम सुशील कुमार को कार्यालय से ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM) को अपने साथ लेकर विजिलेंस की टीम पटना के लिए रवाना हुई है। जहां घूस लेने के आरोपी बीसीएम सुशील कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग आगे की कार्रवाई करेगी।  


सिंघारा पट्टी धमदाहा की रहने वाली आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी ने आरोप लगाया कि बीसीएम सुशील कुमार ने कहा था कि तुमकों आशा कार्यकर्ता के तौर पर काम करना है या नहीं। यदि काम करना है तो 50 हजार रुपया देना होगा। तभी आशा कार्यकर्ता के रुप में काम करने का मौका मिलेगा। मामला 20 हजार रुपये में फाइनल हुआ था। 19 जुलाई को निगरानी ने मामले का सत्यापन किया जिसके बाद छापेमारी की गयी आरोपी को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।