विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने इंजीनियर के घर की छापेमारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन

विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने इंजीनियर के घर की छापेमारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन

PATNA : भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज एक और बड़ी कार्यवाही की है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के राजगीर स्थित आवास और देवघर स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्यवाही की गई है.


एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह ने फिलहाल पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन राजगीर में तैनात है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया और आज एक साथ दोनों ठिकानों पर छापेमारी की गई है. शुरुआती जानकारी में उनके पास बड़ी संपत्ति होने की बात सामने आई है.


निगरानी के स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान के मुताबिक अरुण कुमार सिंह के राजगीर स्थित आवास और उनके देवघर स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है. दोनों जगह पर अलग-अलग टीमों की तरफ से ऑपरेशन किया जा रहा है. शुरुआती दौर में उनके आवास से भारी तादाद में ज्वेलरी और कई संपत्ति के डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं. फिलहाल छापेमारी जारी है और आगे एसवीयू विस्तार से जानकारी देगा.



बताते चलें कि राजगीर में पुलिस भवन निर्माण निगम में कार्यकारी अभियंता अरुण के. सिंह के ख़िलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत उनके आवासों पर एक साथ तलाशी की जा रही है. 17 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश सतर्कता, पटना के न्यायालय द्वारा जारी किए गए एक तलाशी वारंट के आधार पर उनके 2 आवासों पर एक साथ तलाशी की गई.