विद्या विहार आवासीय विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम, रविवंश नारायण ऑडिटोरियम में 'मुक्तिपथ’ नाटक का मंचन

विद्या विहार आवासीय विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम, रविवंश नारायण ऑडिटोरियम में 'मुक्तिपथ’ नाटक का मंचन

PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया में रविवंश नारायण ऑडिटोरियम में रंगारंग एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि पूर्णिया मंडल कारा अधीक्षक राजीव कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। 


तत्पश्चात मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रशासन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया साथ ही साथ आए हुए आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई।


सत्र के प्रथम चरण में अलंकरण समारोह के अंतर्गत छात्र नायक, वर्ग नायक, उप नायक, सदन नायक एवं सदन उप नायक को विशेष रूप से सम्मानित कर बैच प्रदान किया गया।


सत्र के द्वितीय चरण में विद्यालय शिक्षक दीपक रंजन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक मुक्तिपथ का सफल मंचन हुआ, जिसकी सबने भूरी भूरी प्रशंसा की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक रंजीत कुमार पाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने भाषण में मुख्य अतिथि राजीव कुमार झा ने मुक्तिपथ नाटक के पात्रों की सराहना के साथ-साथ नाट्य मंचन की तारीफ की।


इस अवसर पर विद्यालय सचिव रमेशचंद्र मिश्र, विद्यालय निदेशक रंजीत पाल, प्राचार्य निशिकांत दास गुरु, उपप्राचार्य निखिल रंजन, दिगेन्द्र नाथ चौधरी,रीता मिश्रा,प्रशासक अरविंद सक्सेना,चंद्रकांत झा, प्रीति पांडेय, पी.आर.ओ राहुल शांडिल्य, शिक्षकगण एवं छात्रगण भी उपस्थित थे।