विधायक के विरोध मामले में राम कृपाल यादव का बयान, विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

विधायक के विरोध मामले में राम कृपाल यादव का बयान, विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

NAWADA : ग्रामीणों ने वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरूणा देवी व पूर्व केंन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के विरोध का वीडियो वायरल किया. इसमें तीनों वीडियो वायरल किया गया. जिसमें एक वीडियो में भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री का ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया जा रह है. वहीं दूसरे वीडियो में एक सभा में विधायक व पूर्व मंत्री बैठे दिख रहें हैं जिसमें कुछ ग्रामीण वापस जाने को कह रहे हैं. 


ग्रामीणों के विरोध के बाद विधायक व पूर्व मंत्री लौटने लगे. इस दौरान भी ढोल बाजे बजाया जा रहा था. लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा अरूणा देवी मुर्दाबाद का नारा लगाया जा रहा था. इतना ही नहीं विधायिका को आपत्तिजनक शब्द कह कर सम्बोधित किया जा रहा था. विरोध को देखते हुए विधायक बगैर सभा किए वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ढोढ़ा गांव का है.   


जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री कई गांवों में सभा करने पहुंचे थे. लेकिन ढोढ़ा गांव में पहले ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया गया. लेकिन सभा शुरू होने से पहले ही ग्रामीण भाजपा विधायक का विरोध करने लगे. विरोध को देखकर दोनों वापस लौट गए. 


इस मामले मे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह विरोधियों कीई सोची समझी साजिश है. कुछ गुंडों को रूपये देकर विरोध कराया गया है, जिसकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जांच की जा रही है. जबकि ढोढ़ा गांव पहुंचने से पहले ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया गया.