PATNA : पटना में एक विधायक जी की दुकान का शटर तो गिरा था लेकिन अंदर से गाने की आवाज आ रही थी. इलाके में गश्त लगाने के लिए निकली पुलिस को बंद शटर के अंदर हरकत की भनक मिली तो उसने शटर उठवाया. अंदर जो नजारा था उसे देख कर पुलिस टीम चौंक गयी.
पटना के बोरिंग रोड की एक कॉलनी में एक विधायक का सैलून है. बगल में एक औऱ सैलून है. पटना जिला प्रशासन ने सैलून को सप्ताह में तीन दिन खोलने का निर्देश दे रखा है. बाकी दिन सैलून को बंद रखना है. लेकिन बंदी के दिन विधायक जी के सैलून के साथ साथ बगल वाले सैलून का शटर तो गिरा था औऱ अंदर से गाने की आवाज आ रही थी. पुलिस को अंदर हो रही हरकतों का अंदाजा हुआ तो उसने शटर उठवाया.
पुलिस ने जब सैलून का शटर उठावाया तो अंदर का नजारा कुछ औऱ था. ग्राहक बैठे थे और उनकी हेयर कटिंग से लेकर सेविंग का काम चल रहा था. कुछ ग्राहक तो बाल डाई करा कर बैठे थे. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने सैलून को बंद कराया. थानेदार कैसर आलम ने बताया कि दोनों सैलून के संचालकों को कडी चेतावनी दी गयी है. दुबारा ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा.
उधर बोरिंग रोड इलाके में भी एक ऑटोमोबाइल कंपनी का शो रूम भी जिला प्रशासन की मनाही के बावजूद खुला था. शो रूम खुलने के लिए भी सरकार ने दिन तय कर रखा है. लेकिन सरकार के आदेश का उल्लंघन कर शो रूम को खोला गया था. पुलिस ने शो रूम को बंद कराया औऱ संचालकों को क़ड़ी चेतावनी दी. अगली बार ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.