PATNA : अपने ऊपर दर्ज अलग-अलग मामलों को लेकर जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अब दो मामलों में फैसले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। आर्म्स एक्ट से जुड़े केस को लेकर अब कोर्ट ने अंतिम सुनवाई की तारीख तय कर दी है। पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए के लिए मामलों की सुनवाई करने वाली स्पेशल कोर्ट ने विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मामलों में बचाव पक्ष की तरफ से गवाही बंद होने के बाद अब अंतिम बहस की सुनवाई के लिए तारीख तय की है।
स्पेशल कोर्ट के जज त्रिलोकी दुबे की अदालत ने विधायक अनंत सिंह के वकील की तरफ से किए गए आग्रह को कबूल कर लिया है। विधायक के वकील ने यह कहा था कि अब अगर गवाहों की पेशी बंद हो गई है तो अंतिम सुनवाई की जाए कोर्ट ने विधायक के वकील की तरफ से किए गए इस आग्रह को माना है और अब गवाही बंद होने के बाद अंतिम बहस के लिए सुनवाई की तारीख तय कर दी है। कोर्ट इस मामले में 22 फरवरी को एके-47 से बरामदगी मामले में अंतिम बहस की सुनवाई करेगा जबकि इंसास राइफल की मैगजीन बरामदगी मामले में 25 फरवरी को अंतिम बहस की सुनवाई होगी।
आपको याद दिला दें कि साल 2019 में अनंत सिंह के ऊपर यह मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दावा किया था कि अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी हुई। बरामदगी के बाद बाढ़ है थाने में केस दर्ज किया गया था दूसरा मामला साल 2015 का है। इसमें पटना स्थित विधायक के सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद होने का आरोप है। पटना आवास से बरामदगी के बाद सचिवालय थाने में केस दर्ज हुआ था। इन दोनों मामलों में अब फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है।