ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Vaishno Devi Yatra: फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा, सामने आ गई तारीख; रखना होगा इन बातों का ख्याल Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया BIHAR NEWS : परिवहन विभाग के मैप से गायब हुआ बिहार का यह जिला, इसके अलावा हुआ यह खेल ; मचा हंगामा Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र पर इस बार 10 दिन का विशेष संयोग, जानें... तिथियां और महत्व BIHAR ELECTION : BJP की बड़ी बैठक पटना में, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तय करने पर जोर; सीट बंटवारे पर भी होगा फैसला Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग?

विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का हंगामा, पोर्टिको में आकर भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की कर रहे मांग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Nov 2024 10:46:01 AM IST

विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का हंगामा, पोर्टिको में आकर भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की कर रहे मांग

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज सदन के ऑडर में आने से पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन पार्टीकों में जमकर हंगामा किया है। विपक्षी विधायक ने कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  इस दौरान राजद, माले और कांग्रेस के विधायक भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार जबरन जमीन अधिग्रहण का काम कर रही है इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। 


दरअसल, राजद के विधायक रोजगार, जमीन, स्मार्ट मीटर समेत कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं, उनका कहना है कि एनडीए सरकार कभी भी रोजगार पर बात नहीं करती है। बिहार में नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव है। इसके साथ ही यह सरकार लूटेरों कि सरकार है यह सिर्फ लोगों कि जमीन पर अधिग्रहण करने जा रही है। 


वहीं, आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं। आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा  कई विभागों के प्रश्नों का भी सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा। आज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाये जाएंगे।  


इसके बाद  प्रश्न काल के बाद शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे। उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा।  दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी। इस बार 97 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध है। इसके अलावा सरकार जरूरी काम काज भी निपटाएगी। 


मालूम हो कि, पांच दिनों के सत्र में विपक्षी सदस्यों की तरफ से लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। वक्फ बोर्ड विधेयक, स्मार्ट मीटर और 65% आरक्षण सहित कई उन मुद्दों पर विपक्ष की ओर से लगातार सदन के बाहर और सदन के अंदर हंगामा होता रहा है। गुरुवार को राजद और कांग्रेस के बागी विधायकों के सत्ता पक्ष की तरफ बैठने के मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है।  


जानकारी हो कि, काफी समय के बाद ऐसा हो रहा है कि  शीतकालीन सत्र में प्रश्न काल शांतिपूर्वक चल रहा है। सरकार को सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ रहा है.और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों सदन में मौजूद रह रहे हैं। प्रश्न काल में विपक्ष से अधिक सत्ता पक्ष के सदस्यों के प्रश्नों से सरकार अधिक फंसती नजर आयी है। इधर, बीते कल राजद के भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट के पास पहुंच गए। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सख्त चेतावनी दी। यह मामला सदन के अंदर इतना तूल पकड़ लिया कि विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं।