UP Politics: विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव, संभालेंगे अखिलेश की विरासत; सपा ने इस सीट से बनाया कैंडिडेट

UP Politics: विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव, संभालेंगे अखिलेश की विरासत; सपा ने इस सीट से बनाया कैंडिडेट

DESK  : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेजप्रताप यादव अब मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर तेज प्रताप सिंह यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर अब तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे।


दरअसल, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव को यहां से उम्मीदवार घोषित किया है। तेजप्रताप सिंह यादव के नाम की चर्चा पिछले दिनों लगातार चल रही थी। उम्मीद तो यह की जा रही थी कि लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में तेजप्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाए जाएंगे। 


उसके बाद बाद कन्नौज लोकसभा सीट से उनको उम्मीदवार भी बनाया गया था, लेकिन उनकी उम्मीदवारी पर विरोध शुरू हो गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज सीट से उतरे। उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद करहल की खाली हुई सीट पर तेज प्रताप के नाम की चर्चा शुरू हुई और अब उन्हें यहां से टिकट दे दिया गया है। 


इधर, समाजवादी पार्टी ने करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप सिंह यादव अब दांव लगाएंगे। तेज प्रताप की उम्मीदवारी की घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने की। दिवाकर समाज के सम्मेलन में इस संबंध में घोषणा की गई। अब तेज प्रताप यादव यहां से अखिलेश की विरासत को आगे बढ़ाते दिखेंगे।