PATNA : भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर आशा को सरकारी कर्मी का दर्जा और मानेदय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर आशा को पारितोषिक नहीं मानदेय के देने की मांग की.
विधानसभा के बाहर माले विधायकों ने आशा को पारितोषिक नहीं मानदेय देने की मांग, आशा कार्यकर्ता को सरकारी कर्मी का दर्जा,आशा को धोखा देना बंद करो, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
माले के विधानदल के नेता महबूब आलम ने कहा कि आशाकर्मियों का शोषण होता है. हमारी सरकार से मांग है कि उन्हें भी सरकारी कर्मी का दर्जा मिले है और उन्हें 21 हजार मानदेय दिया जाए. महबूब आलम ने कहा कि आज इसे लेकर ही विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया है.