विधानसभा चुनाव के पहले बेरोजगारी का मुद्दा गरमाया, यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से नियुक्तियों को भरने की रखी मांग

विधानसभा चुनाव के पहले बेरोजगारी का मुद्दा गरमाया, यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से नियुक्तियों को भरने की रखी मांग

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर सियासत गरमाने लगी है. युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मांग रखी है. बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए राज्य के अंदर खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियों की मांग की है.


युवा कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी गई है कि बिहार में बढ़ती हुई बेरोजगारी दर को देखते हुए खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाये. गुंजन पटेल ने कहा है कि बिहार की आबादी का एक बड़ा हिस्सा विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. कोरोना वायरस दोहरी मार ने सब की कमर तोड़कर रख दी है. सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बेरोजगारी दर लगभग 46 से 49 फ़ीसदी के बीच में है. ऐसे में राज्य के अंदर बढ़ते बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए अविलंब खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जानी चाहिए.


युवा कांग्रेस का अध्यक्ष ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी और साथ ही साथ अन्य सरकारी पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की है.