PATNA : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के वोटों की गिनती में भाजपा को बड़ी बढ़त मिली है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे नजर आ रही है, लेकिन भाजपा भी इस लड़ाई में अधिक पीछे नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब इस चुनाव रिजल्ट के बीच इंडि गठबंधन के तरफ से अगले चरण की बैठक बुलाई गयी है। यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के तरफ से बुलाई गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक बुलाई है। इससे पहले भी खड़गे ने साफ किया था कि 5 राज्यों मे चुनाव नतीजे आने के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के संयोजक के नाम समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।
वहीं, पांच राज्यों में हुए विधानसभा में चार राज्यों के नतीजों का असर 'INDIA' गठबंधन पर भी पड़ सकता है। टीएमसी, आप और समाजवादी पार्टी समेत कुछ दल लगातार सीट बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चर्चा की बात कर रही थी। ऐसा मना जा रहा था कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि अगर इन राज्यों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं, तो सीट बंटवारे पर बातचीत में वह प्रमुखता से अपनी बात रख सकती है। लेकिन, अभी जो हालात दिख रहे हैं उसके मुताबिक कांग्रेस को भी समझौता करना पड़ सकता है।