PATNA : निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली है. 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हाल के समय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई फैसले लिए गए थे. इसके साथ ही लालू यादव की मौजूदगी से साफ हो गया था कि राष्ट्रीय जनता दल बहुत ही जल्द सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा.
इससे पहले की बात की जाए तो चर्चा तेज थी के तेजस्वी यादव कांग्रेस के लिए कुछ सीटें छोड़ेंगे लेकिन संपन्न हुए 2 सीटों के उपचुनाव के परिणाम के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और अंततः राजद ने कांग्रेस को विधान परिषद चुनाव को लेकर कोई भी सीट नहीं दी और आज राष्ट्रीय जनता दल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा.
बता दें कि दो दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में विधानपरिषद् के लिए उम्मीदवार की घोषणा थी. लालू यादव ने राजद विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक सिंह उर्फ़ मास्टर कार्तिक सिंह को एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि पटना सीट पर MLC के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार की दावेदारी चल रही थी लेकिन इस दावेदारी में अनंत सिंह ने बाजी मार ली और उनके खासम खास कार्तिकेय कुमार का टिकट फाइनल हो गया है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज होगी.