विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, दोनों सदनों को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर बनी सहमति

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, दोनों सदनों को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर बनी सहमति

PATNA: शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधानपरिषद के सभापति हारूण रसीद ने सदन की कार्यवाही को सूचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक की. 

बैठक में कई नेता हुए शामिल

सर्वदलीय बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, राजद के विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह, विधायक अरूण कुमार सिन्हा समेत कई नेता शामिल हुए. सभी ने सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलाने पर सहमति जताई.

22 नवंबर से शुरू होगा सदन की कार्यवाही

बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने वाला है. यह सत्र 28 नवंबर तक चलेगा. दोनों सदनों के अध्यक्षों ने सभी दलों से अपील की है कि सदन की कार्यवाही सूचारू रूप चलाने में सभी मदद करें. क्योंकि हंगामा के कारण सदन में कई खास मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती है. इस पर सभी ने सहमति जताई. बताया जा रहा है कि विपक्ष इस सत्र में कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.