1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 12 Jul 2019 11:57:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर आए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का विरोध विधानसभा के अंदर जारी है। सदन में आज मंगल पांडे को लेकर एक बार फिर से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में जैसे ही इस स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रश्न पर जवाब देने के लिए मंत्री मंगल पांडे खड़े हुए वैसे ही विपक्ष ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया विपक्ष मंगल पांडे का जवाब सुनने को तैयार नहीं था। मंगल पांडे जब तक सदन में जवाब देते रहे तब तक विपक्ष की तरफ से नारेबाजी और हंगामा होता रहा। दिलचस्प बात यह रही कि मंगल पांडे का जवाब जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही विपक्षी शांत हो जाता लेकिन जब जब मंगल पांडे जवाब देने के लिए खड़े हुए विधानसभा में विपक्ष ने खूब शोर शराबा किया।