विधान सभा चुनाव का सबसे बड़ा रण आज, UP में अखिलेश तो पंजाब में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर

विधान सभा चुनाव का सबसे बड़ा रण आज, UP में अखिलेश तो पंजाब में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर

DESK : आज यानि रविवार को विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और पंजाब में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 


UP के तीसरे चरण और पंजाब में आज वोटिंग का हो रहा है. जहां कुल 176 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. अगर यूपी की बात करें तोहाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले में वोटिंग शुरू हो गई है. दूसरी तरफ पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से हो रहा है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


यूपी चुनाव में बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी के बीच जंग है.  तीसरे चरण के यूपी चुनाव में आज अखिलेश यादव की किस्मत का फैसला हो जाएगा. वहीं करहल में भी आज ही मतदान होना है. यहां बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं. आज ही शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर में मतदान होगा. बता दें करहल के हर बूथ पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात करने की मांग की है. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 59 में से 13 विधानसभा सीटें संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं. 2017 के विधान सभा चुनाव में इन 16 जिलों में 62.21 प्रतिशत मतदान हुआ था.