विधान परिषद में आज : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का मामला गरमाएगा

विधान परिषद में आज : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का मामला गरमाएगा

PATNA : बजट सत्र के चौथे दिन आज बिहार विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू होगी। विधान परिषद में सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल लिए जाएंगे। इस दौरान अलग-अलग विभागों से जुड़े विधान पार्षदों के सवाल पर सरकार की तरफ से जवाब आएगा। प्रश्नोत्तर काल के बाद सरकार की तरफ से बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी का वार्षिक रिपोर्ट सदन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन में आएगी। 


बिहार विधान परिषद में आज बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मामला एक बार फिर से गरमा सकता है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की तरफ से एक ध्यानाकर्षण सूचना पर आज सरकार का जवाब आना है। एमएलसी नीरज कुमार ने राज्य में संसाधन की वृद्धि के लिए केंद्र सरकार से मदद को लेकर अनुरोध किए जाने के बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। यह मामला भले ही सीधे-सीधे विशेष राज्य के दर्जे की मांग से नहीं जुड़ा हो लेकिन जब इस मसले पर सदन में चर्चा होगी तो स्पेशल स्टेटस को लेकर एक बार फिर से सदन के अंदर सियासत पर देखने को मिलेगी। स्पेशल स्टेटस के मसले पर जेडीयू और आरजेडी जहां एक साथ नजर आ सकते हैं, वहीं बीजेपी का सदन में क्या रुख रहता है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। 


इसके अलावे विधान परिषद में पटना जिले के नौबतपुर स्थित बस स्टैंड के जीर्णोद्धार, राज्य के दिव्यांग जनों के 46 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग, मोतिहारी जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज को अधिग्रहित कर उसे आर्थिक मदद दिए जाने के साथ-साथ मुंगेर के गंगटा स्थित औषधालय परिसर में बने थाने को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने का मामला भी विधान परिषद में उठेगा। इन सभी ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार को सदन में जवाब देना है। इसके अलावे विधान परिषद में आज बिहार बजट पर आम चर्चा भी शुरू हो जाएगी।