विधान परिषद चुनाव : संजय प्रसाद को पंचायती राज प्रतिनिधियों का मिल रहा साथ, शेखपुरा में चलाया सघन जनसंपर्क

विधान परिषद चुनाव : संजय प्रसाद को पंचायती राज प्रतिनिधियों का मिल रहा साथ, शेखपुरा में चलाया सघन जनसंपर्क

SHEKHPURA : बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा स्थानीय कोटे वाली विधान परिषद की सीट पर उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद लगातार पंचायती राज प्रतिनिधियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें पंचायती राज्य प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।


संजय प्रसाद ने शेखपुरा में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शेखोपुर एवं बरबीघा के पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद के एजेंडे में क्षेत्र का विकास सबसे ऊपर है और विकास के नाम पर ही वे पंचायती राज प्रतिनिधियों का समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का जो विकास हुआ है, उसे पंचायत स्तर तक पहुंचाना उनका पहला लक्ष्य है।


जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद के जनसंपर्क अभियान ने दौरान नवादा के सांसद चंदन सिंह, लखीसराय के जिला परिषद अध्यक्ष रवि रंजन उर्फ टनटन, मेहूस के मुखिया जयराम सिंह, केवटी के मुखिया दीपक सिंह, ओनमा के मुखिया अभिमन्यु सिंह, अमारी के मुखिया मुकेश सिंह, पांक के मुखिया रिंकू महतो, शामस के मुखिया पिंटू पासवान, पिंजरी के मुखिया प्रतिनिधि छोटू, हथियामा के मुखिया प्रतिनिधि साकेत, गंगौर के पूर्व मुखिया कारू सिंह, जदयू नेता राजेश, बीजेपी नेता प्रभाकर सिंह, शेखपुरा के जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह समेत एनडीए के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।