विधान परिषद चुनाव : मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकले थे अधिकारी, पुल से नीचे जा गिरी स्कॉर्पियो

विधान परिषद चुनाव : मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकले थे अधिकारी, पुल से नीचे जा गिरी स्कॉर्पियो

ARRAH : बड़ी खबर भोजपुर से आ रहा है, जहां विधान परिषद चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान बूथों के निरीक्षण पर निकले पदाधिकारियों से भरी स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी बिनोद कुमार ठाकुर, पीरो थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल पर हुआ है।


बताया जा रहा है कि सभी अधिकारी चुनाव कार्य में लगे हुए थे और विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर रहे थे। इसी दौरान अधिकारियों को लेकर स्कॉर्पियो चालक जैसे ही तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल के पास पहुंचा, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।


हादसे में पीरो इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद का बायां हाथ टूट गया है वहीं मजिस्ट्रैट के सिर में गंभीर चोट आई है। आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए तरारी पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।