1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Mar 2022 01:37:17 PM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI : एनडीए कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय सम्मेलन गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया. इस सम्मलेन में कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत और नगर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शरू हो गए है. MLC चुनाव 4 अप्रैल को होना है, जिसके लिए NDA कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे.
बता दें यह सम्मलेन एनडीए का था. लेकिन जदयू को छोड़ घटक दल के न तो कोई नेता और न कार्यकर्ता अध्यक्ष रामानंद मंडल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वही इस कार्यक्रम में संसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को भी आना था, लेकिन वो नहीं पहुंच सके.
इस सम्मेलन में एमएलसी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. वही निकाय क्षेत्र के निवर्तमान एमएलसी संजय प्रसाद सम्मेलन में मौजूद रहे. उन्होंने सरकार के साथ साथ अपने उपलब्धियों की चर्चा की. कहा सरकार ने पंचायत और नगर निकाय प्रतिनिधियों को सम्मान मिला है. जनप्रतिनिधि के अधिकारों के लिए लड़ेंगे.