बोधगया में विदेशी प्रेमी जोड़े ने धूमधाम से रचाई भारतीय रीति-रिवाज से शादी, देखें VIDEO

बोधगया में विदेशी प्रेमी जोड़े ने धूमधाम से रचाई भारतीय रीति-रिवाज से शादी, देखें VIDEO

GAYA : भारतीय संस्कृति विदेशियों को खूब लुभाती है. ऐसे ही एक विदेशी युगल प्रेमी ने बोधगया में भारतीय रीति रिवाज से शादी रचा कर सात जन्मों के लिए परिणय सूत्र में बंध गए. प्रेमी युगल अरतुल और जीना जो कि बार्सेलोना और स्पेन के रहने वाले हैं, दोनों बोधगया घूमने आएं थे पर यहां कि संस्कृति ने दोनों को ऐसा मोहा कि दोनों सात जन्मों के लिए एक हो गए. 


अरतुल और जीना ने पंडित के मंत्रोउच्चारण के बीच उन्होंने एक दूसरे को वरमाला डालकर अग्नि के समक्ष साथ फेरे लिए और पूरे हिन्दू रीती-रिवाजों से शादी रचाई है. शादी में लोकल लोगों ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों की भूमिका निभाई. लोगों ने नव दंपती पर फूल बरसाकर उन्हें बधाई दी. भारतिय ड्रेस में दुल्हा-दुल्हन दोनों देखते बन रहे थे. 

शादी के बाद दोनों ने बताया कि  वे भारतीय सभ्यता से काफी प्रभावित है. उन्हें भारत और यहां की संस्कृति यहां के लोग और उनका व्यवहार काफी रास आ गया इसलिए उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुसार खुद को इस अटूट पावन रिश्ते में बांधा. शादी काआयोजन अनस्टोपेबल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अमर सिंह और रौशन कुमार के द्वारा किया गया.