विदेश से गया पहुंची यूलिया ने शांति का दिया संदेश, रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों के लिए किया पिंडदान

विदेश से गया पहुंची यूलिया ने शांति का दिया संदेश, रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों के लिए किया पिंडदान

GAYA: यूक्रेन से गया पहुंची यूलिया ने शांति का संदेश दिया है। यूलिया ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों के लिए गया पहुंचकर पिंडदान किया है। गया के विष्णुपद मंदिर के पास आचार्य लोकनाथ गौड़ ने पूरे विधि विधान के साथ इस कर्मकांड को संपन्न कराया। यूलिया साइकोलॉजिस्ट हैं और यूक्रेन में रहती है।


रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में यूलिया के माता-पिता समेत परिवार के कई सदस्य मागे जा चुके हैं। अभी भी दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है और पूरे यूक्रेन में अशांति का माहौल है। गया पहुंची यूलिया युद्ध में मारे गये एपने परिजनों और युक्रेन के अन्य लोगों के साथ साथ रूस में मारे गए लोगों के लिए भी पिंडदान कर रही है।


यूलिया जीटो ने बताया कि वह दूसरी बार गया जी में पिंडदान करने के लिए आई हैं। वह बताती है कि पहली बार जब वह गया आई थी, उसे काफी शांति मिली थी। यूलिया गया में रहकर अगले 13 अक्टूबर तक कर्मकांड करेगी। गया पहुंचने के बाद यूलिया ने रूस और यूक्रेन में शांति को लेकर विष्णुपद स्थित भगवान के चरण चिन्ह की पूजा की है।