बेगूसराय में बीजेपी नेता ने चमकाया देसी कट्टा, बार बाला के डांस पर फायरिंग वाला वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 19 Jul 2019 01:46:06 PM IST

बेगूसराय में बीजेपी नेता ने चमकाया देसी कट्टा, बार बाला के डांस पर फायरिंग वाला वीडियो वायरल

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय से एक बीजेपी नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता बार बालाओं के ठुमके पर बदूंक चमकाने के बाद फायरिंग कर माहौल बना रहा है. https://www.facebook.com/firstbiharnews/videos/2189576724622262/ दरअसल बार बाला के नाच पर फायरिंग करने वाले ये शख्स बीजेपी नगर महामंत्री अंकित सिंह है. यह वीडियो बखरी थाना इलाके का है. इस वीडियो को गौर से देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि यह देसी कट्टा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि बीजेपी नेता ने जिस फायरिंग के लिए जिस बंदूक का इस्तेमाल किया है वो लाइसेंसी नहीं है. ऐसे में गैर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना किस लिहाज से कानून की नजर में सही है. बेगूसराय के पुलिस कप्तान को यह बताना चाहिए कि सरेआम कानून की धज्जी उड़ाने वाले ऐसे नेता पर कबतक कार्रवाई होगी? बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट