1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 14 Jul 2019 08:46:34 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार में नौनिहालों की शिक्षा को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का क्या हाल है ये बात किसी से छिपी नहीं है. मास्टर साहब बच्चों का भविष्य संवारने को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं इसको लेकर आज हम आपको एक वीडियो दिखाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि सरकार ने शिक्षा का प्रसार करने का जिम्मा कैसे-कैसे गुरुजी को दे रखा है. https://www.facebook.com/firstbiharnews/videos/2435605689991963/ वीडियो में दिख रहे मास्टर साहेब कटिहार के हैं. मास्टर साहब कटिहार के बलरामपुर प्रखण्ड के पंडौल उच्च मध्य विद्यालय में कैसे बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं आप वीडियो में देखिए. घर से मास्टर साहेब स्कूल में देह दबावाने आते हैं. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मास्टर साहेब कुर्सी पर पैर फैलाकर नौनिहालों से पैर दबवाने में में मस्त है. मास्टर साहेब ने शर्म और लाज को घोलकर बरसात की पानी में बहा दिया. कुर्सी पर लेटकर आंख बंद की और बच्चे से पैर का मसाज करवाने लगे. मास्टर साहेब का जब यह वीडियो तेजी से वायरल हुए तो मास्टर साहेब शर्म लाज को समेटते हुए बस इतना कह पाए कि आंख लग गया था और बच्चा करीब आ गया था. आरोप तो मास्टर साहेब पर यह भी है कि वो बच्चों से शौचालय भी साफ करवाते हैं. खैर ऐसे मास्टर साहेब पर जिले के डीएम कैसी कार्रवाई करते हैं ये तो देखने वाली बात होगी. कटिहार से श्याम की रिपोर्ट