वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई शादी, 650 KM दूर थे दूल्हा और दुल्हन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई शादी, 650 KM दूर थे दूल्हा और दुल्हन

DESK: लॉकडाउन के कारण 650 किमी दूर दूल्हा और दुल्हन थे. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही शादी हो गई. पंडित जी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी की सभी रस्में पूरी करवा दी. शादी के दौरान दूल्हा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और दुल्हन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में थी.  

बताया जा रहा है कि दूल्हा निंबाहेड़ा का रहने वाला था और दुल्हन और दुल्हन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ही रहीं. इस दौरान ही दोनों के घरों से ही शादी की सारी रस्में निभाई. दोनों जगह की कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बना हुआ है. जिसके कारण दोनों परिवार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी को लेकर सहमति बनी. 

बिजनेसमैन के बेटे सौरव की सगाई महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी हीरालाल कोठारी की बेटी श्रद्धा के साथ हुई. पहले 14 मई को शादी तय थी, लेकिन कोरोना के कारण दोनों परिवारों के बीच परेशानी बढ़ गई. फिर दोनों परिवार ने तय किया कि ऑनलाइन ही शादी कर ली जाए. निम्बाहेड़ा में सौरव ने दूल्हे तो उधर औरंगाबाद में श्रद्धा ने दुल्हन का पूरा श्रृंगार किया. श्रद्धा के घर पर पंडित को बुलाया गया. बता दें कि लॉकडाउन के बीच देश के कई जगहों पर ऑनलाइन शादी हो चुकी है.