सीएम हाउस से विदाई के दौरान रोने लगी महिलाएं, शिवराज सिंह बोले..अपने लिए मांगने से बेहतर है मरना

सीएम हाउस से विदाई के दौरान रोने लगी महिलाएं, शिवराज सिंह बोले..अपने लिए मांगने से बेहतर है मरना

DESK: भाजपा ने मध्य प्रदेश के नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी है। मोहन यादव प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। 18 साल से सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की आज सीएम हाउस से विदाई हुई। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से भी मिले। भारी संख्या में महिलाएं शिवराज से मिलने पहुंची थीं। 


शिवराज सिंह चौहान को देखते ही महिलाएं उनके गले से लगकर रोने लगी। वही महिलाओं को रोता देख शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गये और उनके आंखों से भी आंसू निकलने लगे। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया से बातचीत की और बीजेपी को धन्यवाद दिया। 


मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब उन्होंने एमपी की कमान संभाली थी तब यह एक बीमारू राज्य था। उन्होंने विकास का लंबा सफर तय किया। मध्य प्रदेश का विकास उनके कार्यकाल में कैसे हुआ इसका रिपोर्ट कार्ड शिवराज सिंह चौहान ने सबके सामने रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने लिए कुछ मांगे जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा। कुछ मांगना मेरा काम नहीं है। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। 


वही यह भी कहा कि पार्टी जो तय करेगी वो करूंगा। हम बीजेपी के कार्यकर्ता है और एक बड़े मिशन के लिए भाजपा का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को बीजेपी ने 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा। बीजेपी ने मुझे सब कुछ दिया है अब मुझे बीजेपी को देने का वक्त आया है। बीजेपी ने एक अच्छा नेतृत्व तय किया है। मेरे लिए भाजपा जनता की सेवा का मिशन है। वह काम लगातार चलता रहेगा। मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री जब था तब भी जनता से मेरे रिश्ते कभी जनता और मुख्यमंत्री के नहीं रहें। 


जनता को मैंने परिवार माना और जनता भी मेरे परिवार के रूप में रहे। जनता ने ही मामा और भईया का रिश्ता दिया। उन्होंने ही विश्वास और प्यार का रिश्ता बनाया।मेरी सांस जब तक चलेगी तब तक यह प्यार और विश्वास का रिश्ता चलता रहेगा। इस रिश्ते को कभी टूटने नहीं दूंगा। जनता ही मेरे लिए सब कुछ है। जनता की सेवा भगवान की पूजा है। दरअसल मुख्यमंत्री आवास छोड़ने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से यह बातें कही।