VAISHALI: गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को बिहार के कई हिस्सों में अगलगी की घटना घटी है. वैशाली और मुंगेर में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना से हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुर्तुजापुर डुमरी गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरे टोले को अपनी आगोश में ले लिया. जिससे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर पूरे टोले को अपनी आगोश में ले लिया. अगलगी की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पातेपुर थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर डुमरी गांव निवासी मनोज राय के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया. जबतक लोग मौके पर जुटे आग ने भयानक रूप ले लिया था, जो आस पास के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया.