बड़ा हादसा टला: वंदे भारत एक्सप्रेस आते ही टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का तार, बाल-बाल बचे लोग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Mar 2024 06:22:19 PM IST

बड़ा हादसा टला: वंदे भारत एक्सप्रेस आते ही टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का तार, बाल-बाल बचे लोग

- फ़ोटो

DESK: मध्य प्रदेश के भोपाल में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नरसिंहपुर के घाट पिंडरई में जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची, बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया। तार टूटने के कारण हाई स्पीड ट्रेन के पहिए अचानक थम गए। गनीमत रही कि तेज चिंगारी के साथ हाई टेंशन तार टूटकर जमीन पर गिरा, अगर ट्रेन पर गिरा होता तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।


दरअसल, जबलपुर से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही नरसिंहपुर के घाट पिंडरई पहुंची अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया और ट्रेन के पहिए जाम हो गए। बिजली का तार टूटने के कारण भोपाल जाने वाली कई ट्रेनें जहां तहां रूक गईं। वंदे भारत ट्रेन करीब दो घंटे तक नरसिंहपुर स्टेशन के पास खड़ी रही और परिचालन बाधित हो गया।


जानकारी मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और परिचालन को सामान्य कराने की कवायद शुरू की गई। इस दौरान रेल यात्री हलकान रहे। टूटे हुए बिजली के हाई टेंशन तार को ठीक करने के बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई।