वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस : शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले को दबोचा

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस : शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले को दबोचा

NAWADA : शादी समारोह में एक व्यक्ति का हर्ष फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस शख्स धर-दबोचा है। नवादा पुलिस ने उसके पास से एक राइफल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। इस बात की जानकारी नवादा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।


नवादा एसपी ने बताया कि विगत 20 मई को गोविंदपुर थाने को यह सूचना मिली थी कि शादी समारोह में एक व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी थी। जिसका वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस मामले की अनुसंधान शुरु की और एक एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें गोविंदपुर थानाध्यक्ष को भी शामिल किया गया। 


छापेमारी के क्रम में एसआईटी के द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति रामजन्म यादव को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक अवैध बंदूक और 13 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार रामजन्म यादव गोविंदपुर थानाक्षेत्र के भलुआ गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं नवादा एसपी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कोई व्यक्ति अगर हर्ष फायरिंग करता है तो उसकी जानकारी नवादा पुलिस को दें। क्योंकि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।