ब्रेकिंग न्यूज़

गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट Bihar Crime News: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार, इतने लाख में हुई थी सेटिंग हारिये ना हालात से..ONGC में बदलते शिफ्ट की नौकरी का संघर्ष और UPSC की तैयारी, पटना के तन्मय की सफलता की कहानी Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका शादी से पहले खुला दूल्हे का राज, दुल्हन ने वरमाला से किया इनकार, बंधक बने बाराती

वीडियो गेम का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से मांगी एक लाख की फिरौती

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Nov 2023 07:33:06 PM IST

वीडियो गेम का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से मांगी एक लाख की फिरौती

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा के लहेरी थाना पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का खुलासा किया है। वीडियो गेम का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए एक युवक ने अपने ही अपहरण का षडयंत्र रच दिया और बाप से एक लाख रूपये की फिरौती मांगी। पिता और पूरा परिवार इस बात को लेकर परेशान था कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है वही जब इस मामले का खुलासा हुआ तब परिवारवाले भी युवक की करतूत को देख दंग रह गये। 


दरअसल 2 नवंबर को लहेरी थाने में नरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने 21 साल के बेटे सिंकू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अगले दिन 3 नवंबर को मोबाइल पर एक लाख की फिरौती मांगी गई। फिरौती की रकम रजौली घाटी में पहुंचाने को कहा गया। अब परिजनों को यकीन हो गया था सिंकू का अपहरण कर लिया गया है। 


परिजनों ने तुरंत इस बात की जानकारी लहेरी थाना पुलिस को दी और बताया कि एक लाख रूपये की फिरौती भी मांगी गयी है। जिसके बाद पुलिस सादे लिवास में उसके पीछे-पीछे चल रही थी और नरेंद्र चौधरी एक बैग में 65 हजार रुपया लेकर बस में बैठ गया। बस जैसे ही पावापुरी पहुंची उसके मोबाइल पर तुरंत कॉल आ गया। 


फोन करने वाले शख्स ने पैसे पावापुरी मोड़ के पास डस्टबिन में रखने को कहा। नरेंद्र चौधरी ने पैसे डस्टबिन में रख दिया जिसके बाद उसे कहा गया कि अब तुम लौट जाओ तुम्हारा बेटा रामचंद्रपुर बस स्टैंड में मिल जाएगा। जिसके बाद नरेंद्र चौधरी वहां से लौट गये। लेकिन सादे लिवास में उसके पीछे चल रही पुलिस की नजर डस्टबिन पर टिकी हुई थी। 


करीब एक घंटे बाद एक लड़का आया और डस्टबिन में रखे पैसे को खोजने लगा तभी इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उस लड़के से पूछताछ की तो पता चला कि वो वही लड़का सिंकू है जिसके अपहरण के बाद फिरौती की रकम देने के लिए पिता यहां आए हुए थे। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब पूरा मामला सामने आ गया।


 सिंकू ने पुलिस को बताया कि वीडियो गेम का सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उसने अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रच दिया था। पुलिस ने इस बात की जानकारी पिता नरेंद्र कुमार चौधरी को दी तब बेटे की इस करतूत से वे भी हैरान रह गये। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

फर्स्ट बिहार के लिए नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट