PATNA: वाराणसी से कोलकाता वाया रांची एक्सप्रेस-वे का निर्माण इस साल शुरू हो जायेगा. फिलहाल इसे बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके निर्माण में करीब 686 किमी लंबाई में करीब 24 हजार 275 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह एक्सप्रेस-वे बिहार के तीन जिलों कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों से होकर गुजरेगा. इससे इन जिलों से कोलकाता आने-जाने में करीब 50 फीसदी समय की बचत होगी. साथ ही बिहार को उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से नई कनेक्टिविटी मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक, भारतमाला परियोजना के दूसरे चरण में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा. एक्सप्रेस-वे की शुरुआत वाराणसी रिंग रोड और एनएच-19 के जंक्शन से शुरू होगी. यह मुगलसराय, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, पुरुलिया से हावड़ा के पास उलूबेरिया तक जायेगी. इस अलाइनमेंट में खड़गपुर और रांची जाने के लिए अलग से 85 किमी लंबाई में लिंक सड़क बनेगी. यह पूरी सड़क ग्रीनफील्ड यानी नई होगी.
इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए दो अलाइनमेंट का प्रस्ताव था. इसमें से कम दूरी सहित अधिक शहरों को संपर्कता प्रदान करने वाले अलाइनमेंट को ही मंजूरी दी गई है. जिला प्रशासन के स्तर पर इससे संबंधित तैयारियां की जा रही हैं. वर्तमान में देश में 1455.4 किमी एक्सप्रेस-वे हैं. देश में वर्तमान में 50 एक्सप्रेस-वे हैं, जिन पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती हैं. अब इस नये एक्सप्रेस-वे पर भी करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी.