ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

वाराणसी के शास्त्री घाट पर करोड़ों की लागत से बना विश्राम गृह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Sep 2024 06:36:53 PM IST

वाराणसी के शास्त्री घाट पर करोड़ों की लागत से बना विश्राम गृह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

DESK: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से उनके पैतृक आवास के नजदीक गंगा के कच्चे घाट को योगी सरकार पक्का घाट बनवा रही है। वाराणसी के रामनगर स्थित शास्त्री घाट को श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधा के साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। चुनार के पत्थरों से घाट को हेरिटेज लुक दिया गया है। लेकिन आज यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। 


रामनगर शास्त्री घाट पर करोड़ों की लागत से बनने वाला विश्राम गृह जो कुछ महीने पहले ही बना था। आज धाराशाही हो गया और इसके नीचे बैठे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग पीएम मोदी और सीएम योगी पर सवाल उठा रहे हैं और इस घटना पर दुख जता रहे हैं। एक्स यूजर अंकित प्रजापति ने लिखा है कि इस दुखद घटना का मुख्य कारण निर्माण में भ्रष्टाचार और मानकों की अनदेखी है। रामनगर शास्त्री घाट पर विश्राम गृह का ढहना और एक व्यक्ति की मौत भ्रष्टाचार के गंभीर परिणामों को दिखाता है। रागिनी कह रही है कि मौजूदा सरकार में यही सब देखने को मिलेगा। 


बता दें कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर घाट का निर्माण लगभग 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है। 10.55 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। घाट की लम्बाई 130 मीटर होगी। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं  के लिए पार्किंग व घाट पर सीढ़ियों के अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए रैंप होगा। शास्त्री घाट काशी नरेश के रामनगर किला के पास स्थित है। किला के पत्थरों से मिलते जुलते चुनार के स्टोन का भी घाट के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है।