ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी के साथ महिला ने की शराब पार्टी, नशे की हालत में प्रेमी ने सड़क पर छोड़ा

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Mon, 14 Feb 2022 08:07:08 PM IST

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी के साथ महिला ने की शराब पार्टी, नशे की हालत में प्रेमी ने सड़क पर छोड़ा

- फ़ोटो

HAJIPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामले आए दिने सामने आते हैं जिसे देख पुलिस भी हैरान रह जाती है। शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने का ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है जहां पुरुष नहीं बल्कि एक महिला शराब के नशे में बेसुध सड़क पर लेटी मिली। वैंलेन्टाइन डे पर वह अपने प्रेमी के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी इस दौरान दोनों ने बैठकर शराबपार्टी भी की। लेकिन जब महिला फुल नशे में हो गयी तो वह उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।शायद उसे यह लगा होगा कि उसकी प्रेमिका पूरी तरह टल्ली हो गयी है कही इसके चक्कर में वह ना जेल चला जाए। इसलिए वह उसे उसी हालत में छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया। उसके बाद फिर महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर शुरू हो गया। 


उसने शराब इतनी पी रखी थी कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी और ना ही चलने लायक थी। कुछ देर चलती फिर सड़क पर गिर पड़ती थी। नशे में टल्ली इस महिला का हाइवोल्डेज ड्रामा इसी तरह चलता रहा। वह गिरती फिर उठती इस तरह उसकी हरकतों को देख इलाके के लोग भी हैरान थे। लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही राग था क्या इस महिला के लिए शराबबंदी कानून नहीं है। यदि कोई पुरुष शराब के नशे में इस तरह घुमता फिरता तो कब का वह जेल जा चुका होता। 


लेकिन नशे में धुत इस महिला पर किसी की नजर नहीं गयी। नशे में धुत होकर जमीन पर लेटी महिला काफी देर तक बेसुध पड़ी रही तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलेती ही आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत महिला को पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


इस दौरान महिला के हाथ में काला पोलिथीन नजर आया। जिसके अंदर भी एक पॉलिथीन थी जिसमें देसी शराब था। पुलिस ने देसी शराब को जब्त किया है। महिला को देख पुलिस भी हैरान थी। अस्पताल लाई गयी महिला चार कदम भी ठीक से चल नहीं पा रही थी। लड़खड़ाती और झूमती इस महिला को पुलिस ने किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया। 


नशे में धुत महिला ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ महुआ से हाजीपुर घूमने पहुंची थी। दोस्त के साथ ही उसने शराब पी ली थी। जिसके बाद उसकी ये हालत हुई। शराबबंदी के बीच इस टल्ली महिला को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस को कुछ कहते नहीं बन रहा था।