बिहार : शपथ ग्रहण से पहले दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

बिहार : शपथ ग्रहण से पहले दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

VAISHALI : बिहार में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बीच वैशाली जिला के हाजीपुर में पंचायत चुनाव के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. स्थिति यह हो गई है कि यहां जीते हुए जन प्रतिनिधियों पर प्रशासन ने लाठियां बरसाई है. 


यहां उपमुखिया के चुनाव में खेमेबंदी और बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल प्रखंड कार्यालय पर हो रहे उपमुखिया के चुनाव के दौरान वार्ड सदस्यों को अपने खेमे में लेने के लिए दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद हालात मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में पुलिस को लाठियां भांज प्रत्याशियों को खदेड़ना पड़ा. 


मामला विशाली जिले के बिद्दूपुर का है. यहां चुनावी बवाल के बाद हंगामा हो गया है और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. ASI बिद्दूपुर थाना यशवंत मिश्रा ने कहा कि उपमुखिया का चुनाव के बीच मझौली पंचायत की एंट्री हो रही थी.  उसी वक्त दो पक्ष आपस में भिड़ गए. प्रशासन ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.