VAISHALI : बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए काफी लंबा समय गुजर चुका है लेकिन अभी भी शराबियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुआरी का है जहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉल्क के लिए गए लोगों को खुले मैदान में एक शव मिला. शव का गला रेता हुआ था और आसपास शराब की बोतलें पड़ी हुई थी.
फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव की हालत और शराब की बोतलें देखकर मामला हत्या का बताया जा रहा है. लोगों को पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब पार्टी होने की भी बात कही है.