VAISHALI : बड़ी खबर वैशाली के महुआ से है, जहां सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा है. सड़क हादसे के बाद जाम हटाने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिस वाले घायल हुए हैं.
घटना महुआ थाना के हरपुर बेलवा के पास की है, जहां गाड़ी से कुचलकर एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए. वहीं इस दौरान कई ग्रामीणों के भी घायल होने की खबर है. काफी देर तक मौके पर बवाल होता रहा. कुछ देर बाद पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को मौके से खदेड़ दिया और सड़क जाम हटाया गया. जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे के बाद मुआवजे की मांग पर डटे आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाने बुझाने गई थी. इसी दौरान पुलिस और पब्लिक में झड़प हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को मौके से पीछे भागना पड़ा. हालांकि बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवी तत्वों को खदेड़ दिया और सड़क जाम को हटा लिया गया.